11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लटका नो एडमिशन बोर्ड

गोपालगंज : गजब! यह जयप्रकाश विश्वविद्यालय का एक अंगीभूत महाविद्यालय है. कॉलेज खुलने के साथ ही यहां नो एडमिशन का बोर्ड लगा दिया गया है. हजारों की संख्या में छात्र नामांकन के लिए कॉलेज में भटकते रहे. प्राचार्य ने अपने चेंबर को बंद कर नो इंट्री का आदेश जारी कर रखा था. नामांकन के लिए […]

गोपालगंज : गजब! यह जयप्रकाश विश्वविद्यालय का एक अंगीभूत महाविद्यालय है. कॉलेज खुलने के साथ ही यहां नो एडमिशन का बोर्ड लगा दिया गया है. हजारों की संख्या में छात्र नामांकन के लिए कॉलेज में भटकते रहे. प्राचार्य ने अपने चेंबर को बंद कर नो इंट्री का आदेश जारी कर रखा था.
नामांकन के लिए इस बार 70 फीसदी अंक लानेवाले छात्र भटक रहे हैं. उनका नामांकन कैसे होगा. इसका टेंशन छात्रों को ही नहीं, बल्कि अभिभावकों को भी है. विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 16 जुलाई तक थी. गुरुवार को अंतिम दिन होने के कारण कॉलेजों में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे.
शहर के महेंद्र महिला महाविद्यालय में सुबह के 11 बजे ही नो एडमिशन की जानकारी छात्राओं को दे दी गयी. निराश छात्राएं बगैर नामांकन कराये मायूस होकर घर लौट आयीं. वहीं, कमला राय महाविद्यालय में 70 फीसदी अंक लानेवाले छात्राओं का एडमिशन नहीं लिया गया.
जिनका नाम कट ऑफ लिस्ट में है, उनका भी नामांकन लेने से इनकार कर दिया गया. छात्रों की परेशानी और उनकी शिकायत को कोई सुननेवाला नहीं था. प्राचार्य अपने कक्ष में थीं, लेकिन बाहर से ग्रिल बंद कर दिया गया था. नाराज छात्रों ने हंगामा करने की कोशिश की, तो पुलिस बल मंगा लिया गया. जिसके कारण छात्र अपनी समस्या तक प्राचार्य को नहीं बता सके. बगैर नामांकन कराये छात्रों को लौटना पड़ा.
इस संबंध में प्राचार्या किरण कुमारी ने कहा कि स्नातक के सभी विषयों में सीटें भर जाने के कारण नामांकन बंद कर दिया गया है. विवि से सीट बढ़ाने की अनुशंसा की गयी है. आदेश आने के बाद वंचित छात्रों का नामांकन किया जायेगा.
प्रशिक्षण केंद्र में अंतिम दिन उमड़े छात्र : थावे स्थिति जिला शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (डायट) में नामांकन के लिए अंतिम दिन काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे. शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन फॉर्म जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी. आवेदन पत्रों की कल से जांच करने की प्रक्रिया शुरू होगी.व्याख्याता गोरख यादव ने बताया कि नामांकन फॉर्म की जांच करने के बाद पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें