अभियंता की मनमानी, नहीं मिल रहा पानी
कुचायकोट . सारण नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की मनमानी से किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है. सारण नहर के 11 आरडी पर हेड खराब है. यहां तक कि कनीय अभियंता के द्वारा हेड उपलब्ध कराये जाने की रिपोर्ट विभाग को की गयी है. इतना ही नहीं, अधीक्षण अभियंता भी […]
कुचायकोट . सारण नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की मनमानी से किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है. सारण नहर के 11 आरडी पर हेड खराब है. यहां तक कि कनीय अभियंता के द्वारा हेड उपलब्ध कराये जाने की रिपोर्ट विभाग को की गयी है. इतना ही नहीं, अधीक्षण अभियंता भी हेड मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया है. फिर भी हेड मुहैया नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण दुलारपुर नहर में गंडक की पानी नहीं मिल रहा है. जिसके कारण क्षेत्र के हजारों हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी नहीं हो सकी है. किसान नागेंद्र प्रसाद हीरालाल भगत ,रामायण चौधरी, नगीना राय, हरकेश सिंह, धरीछन रावत एवं राजेश कुमार ने कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगाये. लेकिन कार्यपालक अभियंता की मनमानी के कारण न तो हेड मिल रहा है, न ही खेतों में पानी पहुंच रहा है.