सहकारी सोसाइटी चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
गोपालगंज. सहकारी सोसाइटी चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. जिले के हथुआ एवं कटेया प्रखंड में सहकारी सोसाइटी का चुनाव संपन्न कराया जाना है. जिसको लेकर कटेया में प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड एवं हथुआ में महिला शिशु कल्याण उपभोक्ता संरक्षण भंडार लिमिटेड मनीछापर में सहकारी सोसाइटी का निर्वाचन कराया जाना है, […]
गोपालगंज. सहकारी सोसाइटी चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. जिले के हथुआ एवं कटेया प्रखंड में सहकारी सोसाइटी का चुनाव संपन्न कराया जाना है. जिसको लेकर कटेया में प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड एवं हथुआ में महिला शिशु कल्याण उपभोक्ता संरक्षण भंडार लिमिटेड मनीछापर में सहकारी सोसाइटी का निर्वाचन कराया जाना है, जिसमें 12 पदों के लिए चुनाव होगा. चुनाव में एक अध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव होगा. एक नजर में चुनाव कार्यक्रमसूचना प्रकाशन की तिथि – 14 जुलाई, 15नामांकन की तिथि – 30 जुलाई, 15नामांकन पत्रों की जांच – 31 जुलाई, 15नाम वापसी – 01 अगस्त, 15चुनाव चिह्न आवंटन – 01 अगस्त, 15मतदान – 10 अगस्त, 15 (7 बजे से 3 बजे तक)मतगणना – 10 अगस्त, 15 (मतदान समाप्ति के बाद )