आंगनबाड़ी केंद्र से चापाकल के हेड की चोरी

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के दिघवा दक्षिण पंचायत के खजुहटी दयागिरी के टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-125 से सरकारी चापाकल के हेड चोरी कर ली गयी है. केंद्र के सेविका नीमा देवी ने थानाध्यक्ष के यहां आवेदन देकर जांच -पड़ताल व आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी है. बताया है कि गुरुवार को केंद्र संचालन के समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 6:05 PM

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के दिघवा दक्षिण पंचायत के खजुहटी दयागिरी के टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-125 से सरकारी चापाकल के हेड चोरी कर ली गयी है. केंद्र के सेविका नीमा देवी ने थानाध्यक्ष के यहां आवेदन देकर जांच -पड़ताल व आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी है. बताया है कि गुरुवार को केंद्र संचालन के समय चापाकल था. मगर इसी रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. शुक्रवार को केंद्र पर जाने पर चोरी की बात सामने आयी है. गांव के वार्ड सदस्य लाल बाबू सिंह, ग्रामीण कमल सिंह, मदन मोहन, परमा सिंह, मैनेजर महतो, सहायिका शारदा देवी, आशा सिंह आदि ने कार्रवाई की आवश्यकता जताये है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version