बनारस संस्कृत विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन 20 से

बनारस में रह कर संस्कृत की शिक्षा ले रहे हैं छात्र 25 से 31 अगस्त तक होगा संबद्ध कॉलेज में प्रवेश संवाददाता, गोपालगंज बनारस के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में संचालित शास्त्री प्रथम, द्वितीय और तृतीय तथा शास्त्री तृतीय व आचार्य द्वितीय कक्षा में ऑनलाइन पंजीकरण और प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 6:05 PM

बनारस में रह कर संस्कृत की शिक्षा ले रहे हैं छात्र 25 से 31 अगस्त तक होगा संबद्ध कॉलेज में प्रवेश संवाददाता, गोपालगंज बनारस के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में संचालित शास्त्री प्रथम, द्वितीय और तृतीय तथा शास्त्री तृतीय व आचार्य द्वितीय कक्षा में ऑनलाइन पंजीकरण और प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 20 जुलाई से आरंभ होगी. कुलपति प्रो यदुनाथ दूबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में विश्वविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन होने जा रही प्रवेश प्रक्रिया को मंजूरी मिल गयी है. छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो रमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से इ-चालान निकालने की तिथि 20 जुलाई, इलाहाबाद बैंक के किसी भी शाखा में पंजीकरण 21 जुलाई को, वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि 22 जुलाई से सात अगस्त, इ-चालान निकालने की अंतिम तिथि पांच अगस्त, पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह अगस्त है. ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी छात्र कल्याण संकाय में जमा करने की तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गयी है. संबद्ध सभी कॉलेजों में 25 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रवेश होगा. प्रो रमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट एसएसडब्ल्यू.एसी.इन से ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. संबद्ध बीएस कॉलेजों की फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को प्रवेश समिति ने खारिज कर दी है. गोपालगंज के अधिकतर छात्र बनारस में रह कर संस्कृत की शिक्षा ग्रहण करते हैं. गोपालगंज में संस्कृत विषय के लिए उच्च शिक्षा संस्थान नहीं होने से छात्र बनारस की ओर रुख कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version