नहर में गिर कर वृद्ध की मौत
शव की तलाश में जुटे गोताखोरसंवाददाता, फुलवरियाफुलवरिया में ट्रक से बचने के लिए नहर के किनारे खड़े एक वृद्ध नहर में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वृद्ध के शव की तलाश में गोताखोरों की एक टीम कर रही है. नहर में बहाव तेज होने के कारण शव के बहने की बात बतायी जा […]
शव की तलाश में जुटे गोताखोरसंवाददाता, फुलवरियाफुलवरिया में ट्रक से बचने के लिए नहर के किनारे खड़े एक वृद्ध नहर में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वृद्ध के शव की तलाश में गोताखोरों की एक टीम कर रही है. नहर में बहाव तेज होने के कारण शव के बहने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सेलार कला तरकुलही गांव के हृदयानंद दूबे साइकिल पर सवार होकर शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे बथुआ बाजार जा रहे थे. जैसे ही वे माड़ीपुर नहर के पुल पर पहुंचे, कि सामने से एक ट्रक आ रही थी. बिना रेलिंग के पुल पर वे ट्रक को देख कर साइकिल के साथ किनारे खड़े हो गये. जैसे ही ट्रक उनके पास से गुजरी, वे साइकिल सहित नहर में गिर गये. नहर मे तेज बहाव होने के कारण पानी से निकाला नहीं जा सक ा.