छापेमारी अभियान में पांच आरोपित गिरफ्तार
फुलवरिया. फुलवरिया पुलिस ने गुरुवार की रात समकालीन अभियान के तहत विभिन्न मामलों के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि राधागंज से बेचू यादव, लक्षण टोले से श्यामू राम, नगहीं से रंगीला सिंह, मगहां से रामचंद्र सिंह, मिश्र बतराहां से परमेश्वर चौहान को गिरफ्तार किया गया है.
फुलवरिया. फुलवरिया पुलिस ने गुरुवार की रात समकालीन अभियान के तहत विभिन्न मामलों के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि राधागंज से बेचू यादव, लक्षण टोले से श्यामू राम, नगहीं से रंगीला सिंह, मगहां से रामचंद्र सिंह, मिश्र बतराहां से परमेश्वर चौहान को गिरफ्तार किया गया है.