शादी की नीयत से अलग -अलग जगहों से चार युवतियों का अपहरण
गोपालगंज. शादी की नीयत से जिले के अलग -अलग थाना क्षेत्रों से चार युवतियों का अपहरण पिछले 24 घंटों के भीतर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के तारा देवी […]
गोपालगंज. शादी की नीयत से जिले के अलग -अलग थाना क्षेत्रों से चार युवतियों का अपहरण पिछले 24 घंटों के भीतर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के तारा देवी की पुत्री पुष्पा कुमारी का बीती रात उसी गांव के कुछ युवकों ने मिल कर अपहरण कर लिया. मां के बयान पर उचकागांव पुलिस ने अमित पासवान समेत चार को आरोपित बनाया है. दूसरी घटना में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के भृगुनाथ बैठा की बेटी बेबी कुमारी का अपहरण कुछ युवकों ने कर लिया. जयपाल राम समेत पांच लोगों के विरुद्ध पीडि़त पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, कुचायकोट थाना क्षेत्र के असंदी महुअवा गांव के जानकी देवी अपनी सेवा टहल के लिए काजल कुमारी नामक लड़की को रखी थी. शुक्रवार को काजल कुमारी का अपहरण कर लिया गया. एक अन्य घटना में महुअवा गांव के निजामुदीन सैफी के पुत्री शबनम कुमारी का अपहरण कर लिया गया. अपहरण के इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.