सुअरों की ऐशगाह बना स्टैंड रोड
कचरों के बीच छात्र विद्यालय जाने को विवश नप ने साधी -चुप्पीफोटो नं-2संवाददाता, गोपालगंजशहर के राजेंद्र बस स्टैंड से होकर गुजरनेवाला थावे रोड इन दिनों कचरा और सूअरों का ऐशगाह बना है. कचरों से उठता दुर्गंध और उसमें घूमते सूअर आने- जानेवालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हालात से सबसे अधिक परेशान […]
कचरों के बीच छात्र विद्यालय जाने को विवश नप ने साधी -चुप्पीफोटो नं-2संवाददाता, गोपालगंजशहर के राजेंद्र बस स्टैंड से होकर गुजरनेवाला थावे रोड इन दिनों कचरा और सूअरों का ऐशगाह बना है. कचरों से उठता दुर्गंध और उसमें घूमते सूअर आने- जानेवालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हालात से सबसे अधिक परेशान विद्यालय आनेवाले छात्र-छात्राओं को है. कचरा और सूअरों की धमा-चौकड़ी से छात्रों का आना-जाना भी प्रभावित होता है. विद्यालय प्रबंधन की ओर से कई बार नगर पर्षद में इसकी सूचना दी गयी लेकिन नप अब तक यहां सफाई के नाम पर चुप्पी साधे हुए है. बरसात का मौसम शुरू है. जमा कचरा और सूअरों की धमा -चौकड़ी जापानी इंसेफ्लाइटिस को दावत दे रही है और इसकी चपेट में सीधे विद्यालय जानेवाले छात्र-छात्राएं होंगी. इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन का कहना है कि सफाई प्रतिदिन होती है. यदि ऐसी समस्या है, तो तत्काल सफाई करायी जायेगी.