निगरानी जांच के घेरे में फिर आये कुचायकोट के पूर्व बीडीओ

मामला पारिवारिक सूची बनाने में रिश्वत मांगने कामहादलित विकास मिशन के सहायक निदेशक के निर्देश पर कार्रवाई शुरू नोडल अधिकारी करेंगे जांच संवाददाता, गोपालगंजकुचायकोट के पूर्व बीडीओ शिव कुमार सिंह एक बार फिर निगरानी जांच के घेरे में आ गये हैं. कुचायकोट प्रखंड के विश्वंभरपुर गांव के अभय प्रताप ने पारिवारिक सूची बनाने में 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 6:05 PM

मामला पारिवारिक सूची बनाने में रिश्वत मांगने कामहादलित विकास मिशन के सहायक निदेशक के निर्देश पर कार्रवाई शुरू नोडल अधिकारी करेंगे जांच संवाददाता, गोपालगंजकुचायकोट के पूर्व बीडीओ शिव कुमार सिंह एक बार फिर निगरानी जांच के घेरे में आ गये हैं. कुचायकोट प्रखंड के विश्वंभरपुर गांव के अभय प्रताप ने पारिवारिक सूची बनाने में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. उन्हांेने बिहार महादलित विकास मिशन के सहायक निदेशक को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया कि कुचायकोट प्रखंड में लिपिक के पद पर कार्यरत सिकंदर मियां के द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गयी. इसकी शिकायत जब तत्कालीन बीडीओ शिव कुमार सिंह से की गयी, तो उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे स्पष्ट हो गया कि रिश्वत को बढ़ावा देने में बीडीओ का हाथ है. पारिवारिक सूची के आवेदक अभय प्रताप ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बिहार महादलित विकास मिशन के सहायक निदेशक को फरियाद पत्र लिखा. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मिशन निदेशक ने डीएम कृष्ण मोहन को अपने ज्ञापांक 1297 दिनांक 11 जून, 2015 को पत्र भेज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. डीएम के द्वारा मामले की जांच जिला निगरानी कोषांग के नोडल अधिकारी जयनारायण झा को सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version