प्रशासनिक चौकसी के बीच अदा की गयी ईद की नमाज++जोड़
उचकागांव. पवित्र माह राम जान के समापन के बाद शनिवार को प्रशासनिक चौकसी के बीच ईद की नमाज अदा की गयी. स्थानीय थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी, पिपराही,उजरा नारायण पुर, बंकी खाल, असन्दा पुर आदि ईदगाहों में नमाज के समय पुलिस प्रशासन क ी तैनाती थी. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण […]
उचकागांव. पवित्र माह राम जान के समापन के बाद शनिवार को प्रशासनिक चौकसी के बीच ईद की नमाज अदा की गयी. स्थानीय थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी, पिपराही,उजरा नारायण पुर, बंकी खाल, असन्दा पुर आदि ईदगाहों में नमाज के समय पुलिस प्रशासन क ी तैनाती थी. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अदा की गयी. वहीं हथुआ विधायक रामसेवक सिंह द्वारा भी विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों से मिल कर ईद की मुबारक बाद दी गयी है.