शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी
नहीं मिल शव, दूसरे दिन भी तलाश जारीफोटो-19संवाददाता, फुलवरियाफुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलारकला गांव के तरकुलही टोला निवासी हृदयानंद दूबे का शव नहर से नहीं निकाला जा सका है. शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम ने कमान संभाला है. उधर परिजनों की उम्मीद अब टूट चुका है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं […]
नहीं मिल शव, दूसरे दिन भी तलाश जारीफोटो-19संवाददाता, फुलवरियाफुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलारकला गांव के तरकुलही टोला निवासी हृदयानंद दूबे का शव नहर से नहीं निकाला जा सका है. शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम ने कमान संभाला है. उधर परिजनों की उम्मीद अब टूट चुका है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं एनडीआरएफ की टीम के गोताखोरों द्वारा गंडक नहर के माड़ीपुर पुल से समइल गांव तक शव की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक एनडीआरएफ को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि नहर में पानी का तेज बहाव है, जिसके कारण अभियान में काफी असर पड़ रहा है. वहीं शव का दूर तक बह कर चले जाने की संभावना भी जतायी जा रही है. वैसे शव मिलने तक खोज जारी रहेगी. बता दें कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे सेलार कला निवासी हृदयानंद दूबे अपनी साइकिल से बथुआ बाजार जा रहे थे कि माड़ीपुर पुल पर ट्रक के साइड देने के क्रम में वे नहर में गिर गये. काफी प्रयास के बाद भी जब शव नहीं मिला.