पुल की रेलिंग निर्माण के लिए एसडीओ ने दिये आदेश
हथुआ. शुक्र वार को सेलार कला निवासी हृदया नंद दूबे की नहर में गिर जाने के बाद लोगों के उग्र प्रदर्शन क ो देखते हुए हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने पुल की रेलिंग के निर्माण के आदेश दे दिये हैं. पुल की रेल्िंाग न रहने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. […]
हथुआ. शुक्र वार को सेलार कला निवासी हृदया नंद दूबे की नहर में गिर जाने के बाद लोगों के उग्र प्रदर्शन क ो देखते हुए हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने पुल की रेलिंग के निर्माण के आदेश दे दिये हैं. पुल की रेल्िंाग न रहने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. इन हादसों को देखते हुए स्थानीय मुखिया सावित्री देवी के पति राम सागर राय के नेतृत्व में लोगों ने हथुआ एसडीओ से मुलाकात की. एसडीओ द्वारा बीडीओ मनोज कुमार पडि़त को निर्देश दिया गया कि पुल की रेलिंग को शीघ्र निर्माण कराने का प्रबंध करें. इस संबंध में पुल निर्माण निगम एवं गंडक नहर परियोजना से बात करें. मौके पर नागमणि राय, अलिताफ आलम, राजू सिंह, सुजित यादव, रवि राय, विकास तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.