profilePicture

ग्रामीणों ने दिखायी राह, गांव में शुरू की सड़क बनाना

बगैर सरकारी सहयोग बना रहे दो किलोमीटर लंबी सड़क जनप्रतिनिधियों से भी सड़क बनाने में नहीं लिया सहयोग फोटो न. 22 संवाददाता. बैकुंठपुर सरकार को ग्रामीणों ने राह दिखायी है. जनप्रतिनिधियों के लिए यह पहल सबक साबित होगा. बगैर सरकारी सहयोग से दो किलोमीटर लंबा सड़क बनाने का काम शनिवार को ग्रामीणों ने शुरू किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 7:05 PM

बगैर सरकारी सहयोग बना रहे दो किलोमीटर लंबी सड़क जनप्रतिनिधियों से भी सड़क बनाने में नहीं लिया सहयोग फोटो न. 22 संवाददाता. बैकुंठपुर सरकार को ग्रामीणों ने राह दिखायी है. जनप्रतिनिधियों के लिए यह पहल सबक साबित होगा. बगैर सरकारी सहयोग से दो किलोमीटर लंबा सड़क बनाने का काम शनिवार को ग्रामीणों ने शुरू किया. श्रमदान से मिट्टीकरण कर सड़क बनाने में गांव के करीब 60 ग्रामीण लगे हैं. बैकुंठपुर प्रखंड के सोनवलिया गांव में आजादी के बाद से सड़क नहीं थे. इसके कारण पांच गांव के करीब 20 हजार ग्रामीण सड़क से वंचित थे. बरसात के मौसम में दूसरे गांव के से ग्रामीणों का संपर्क नहीं हो पाता था. सड़क नहीं होने के कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा था. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों के पास तक गुहार लगायी. लेकिन, उनकी गुहार पर कोई पहल नहीं की गयी. इस पर ग्रामीणों ने बैठक कर बगैर सहायता लिये सड़क बनाने की मंशा ठान ली. समाजसेवी सुरेश प्रसाद की पहल पर सोनवलिया मनिया से महम्मदपुर लखनपुर पथ तक सड़क बना रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह में सड़क बनाने का काम पूरा होगा. इस मौके पर नागेंद्र मांझी, रामनेरश मांझी, रामनाथ राय, अवधेश राय, लक्षमण राय, चुन्नु राय आदि ग्रामीण शामिल थे. इन गांवों से जुटेगा संपर्क बसहां सोनवलिया जगदीशपुर पकड़ी कतालपुर

Next Article

Exit mobile version