हरा-भरा शहर, सुरक्षा हर पहर

फोटो-1 असंपादितसंवाददाता, गोपालगंजलोकतंत्र के महासंग्राम में बडे-बडे सूरमा अपने वादे और इरादे लेकर जनता के बीच उतरेंगें. आम चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह के साथ नाराजगी भी है. उत्साह इसलिए कि वह एक बार फिर नई सरकार चुनने जा रहे हैं तो नाराजगी ह कि फिर वही हवाई नारे व वादे गूजेंगे, लेकिन धरातल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:05 PM

फोटो-1 असंपादितसंवाददाता, गोपालगंजलोकतंत्र के महासंग्राम में बडे-बडे सूरमा अपने वादे और इरादे लेकर जनता के बीच उतरेंगें. आम चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह के साथ नाराजगी भी है. उत्साह इसलिए कि वह एक बार फिर नई सरकार चुनने जा रहे हैं तो नाराजगी ह कि फिर वही हवाई नारे व वादे गूजेंगे, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होगा. ऐसे में मतदाता अपने जनप्रतिनिधि से कई अपेक्षा करता है, जो उस पर खरा उतरेगा उसे ही वह वोट देगा. ऐसे में प्रभात खबर ने मतदाताओं से अपना घोषणा पत्र जारी करने का आह्वान किया और इसी क्रम में आज अपना घोषणापत्र लेकर आ रहे हैं अधिवक्ता नगर के निवासी रिटायर शिक्षक शेषनाथ तिवारी. उनका मनना है कि शहर में ऐसे विधायक की जरूरत है जो शहर की समस्याओं की प्रति संवेदनशील हो. – पर्याप्त बिजली व्यवस्था होनी चाहिए, कम से कम 20 घटे प्रतिदिन.–शहर के सभी रोड गढ्डों में तब्दील हो चुके हैं, समझ नहीं आता गढ्डे में रोड है या रोड में गढ्डा, सडकों की मरम्मत प्राथमिकता में हो.-शहर के सभी मोहल्लों में सिल्ट से जाम नालियों से जलिनकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.-शहर में बढ़ रहे अपराध से लोग भयभीत हैं. अत: अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कानून व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए.- शहर में हर चौराहे पर लग रहे जाम से निपटने के लिए कोई ठोस कदम.- महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई विशेष व्यवस्था होनी चाहिए.-इंसेफेलािइटस से अब तक हजारों जाने जा चुकी हैं, इसके लिए विशेष नीति बने, और त्वरित अमल हो.

Next Article

Exit mobile version