ओझवलिया से जानलेवा हमला के दो आरोपित गिरफ्तार
श्रीपुर ओपी के प्रभारी ने छापेमारी कर गांव से की कार्रवाईआम तोड़ने के विवाद में बुजुर्ग पर हुआ था जानलेवा हमलासंवाददाता, फुलवरियाश्रीपुर ओपी के ओझवलिया गांव में हुई जानलेवा हमले के दो आरोपितों को पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों हमलावरों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. […]
श्रीपुर ओपी के प्रभारी ने छापेमारी कर गांव से की कार्रवाईआम तोड़ने के विवाद में बुजुर्ग पर हुआ था जानलेवा हमलासंवाददाता, फुलवरियाश्रीपुर ओपी के ओझवलिया गांव में हुई जानलेवा हमले के दो आरोपितों को पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों हमलावरों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीपुर ओपी के प्रभारी चंद्रिका प्रसाद शनिवार को ओझवलिया में जाल बिछा कर नरेंद्र ओझा और दुर्गेश ओझा को गिरफ्तार कर लिया. ध्यान रहे कि गत 22 जून को आम तोड़ने के विवाद पर इसी गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग केदार ओझा पर जानलेवा हमला नरेंद्र ओझा की तरफ से आधा दर्जन लोगों ने कर दिया था. इसमें केदार ओझा को बचानी गयी बहू सावित्री देवी, भौजाई कैलाशो देवी को भी बेरहमी से पीटा गया था. सभी घायलों को फुलवरिया अस्पताल में भरती कराया गया जहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में पीडि़त के बयान पर नरेंद्र ओझा, दुर्गेश ओझा, अखिलानंद ओझा, मुक्ति ओझा, मिंटू ओझा को अभियुक्त बनाया गया. जबकि इस मामले में दुर्गेश ओझा ने सदर अस्पताल में खुद को घायल बता कर एक झूठी प्राथमिकी केदार ओझा के परिजनों पर कर दर्ज करायी थी, जिसमें उनकी बहू सुनीता देवी का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था. उनको भी अभियुक्त बना दिया गया, जबकि घटना के वक्त वह अपनी ससुराल यूपी के वेदू पार में थी. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने इस मामले की जांच कर गंभीरता से कार्रवाई करने का आदेश दिया था.