30 दिवसीय श्रावणी मेले को लेकर सिंहासनी में बैठक

बैकुंठपुर. प्रखंड के सिंहासनी गांव स्थित धनेश्वरनाथ ऐतिहासिक मंदिर में लगनेवाले 30 दिवसीय श्रावणी मेले को लेकर पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज दास ने की. इसमें मेले को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा, कार्यक्रम व पूजा के आवश्यक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:05 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के सिंहासनी गांव स्थित धनेश्वरनाथ ऐतिहासिक मंदिर में लगनेवाले 30 दिवसीय श्रावणी मेले को लेकर पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज दास ने की. इसमें मेले को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा, कार्यक्रम व पूजा के आवश्यक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें निर्णय लिया गया कि 31 जुलाई को कलशयात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ हो जायेगा. इसमें एक अगस्त तक जगत गुरु उपेंद्र परासर जी महाराज का अनमोल प्रवचन का आयोजन होगा. श्रद्धालुओं के लिए भाजपा नेेता जलेश्वर प्रसाद द्वारा चापाकल गड़वाया गया. बैठक में बबलू सिंह, सुनील सिंह, देवेंद्र गिरि, श्री निवास पुरी, प्रमोद सिंह, रंगलाल साह सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version