बच्चों ने की राजगीर की सैर
बैकुंठपुर. प्रखंड के फैजुल्लाहपुर गांव स्थित मिडिल स्कूल नरवार कन्या के बच्चों ने मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत राजगीर की सैर की. स्कूल की हेडमास्टर पूनम कुमारी ने बताया कि बच्चों ने शैक्षणिक परिभ्रमण के तौर पर राजगीर स्थित सूर्य मंदिर, जरासंध का जेल व किला, वीरायतन, सूर्यकंुड, पावापुरी तथा सिलाव की सैर कर […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के फैजुल्लाहपुर गांव स्थित मिडिल स्कूल नरवार कन्या के बच्चों ने मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत राजगीर की सैर की. स्कूल की हेडमास्टर पूनम कुमारी ने बताया कि बच्चों ने शैक्षणिक परिभ्रमण के तौर पर राजगीर स्थित सूर्य मंदिर, जरासंध का जेल व किला, वीरायतन, सूर्यकंुड, पावापुरी तथा सिलाव की सैर कर आवश्यक जानकारी हासिल की. वहीं नालंदा विश्वविद्यालय भी देखें. बच्चों संग शिक्षक अच्छेलाल प्रसाद, शिक्षिका मंजु कुमारी तथा रेणु कुमारी आदि ने भी दर्शन किये.