लहरिया कट बाइक चालने के दौरान हादसा, युवक घायल
शहर के थावे रोड में बस से बाइक की हुई टक्करफोटो-13संवाददाता, गोपालगंजशहर में लहरिया कट बाइक चलाने के दौरान थावे रोड में बस से टक्कर हो गयी. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों स्थिति गंभीर देख गोरखपुर के लिए रेफर […]
शहर के थावे रोड में बस से बाइक की हुई टक्करफोटो-13संवाददाता, गोपालगंजशहर में लहरिया कट बाइक चलाने के दौरान थावे रोड में बस से टक्कर हो गयी. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों स्थिति गंभीर देख गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकुब गांव के स्नातक के छात्र शारूख अली बाइक से लहरिया कट चलाते हुए शहर में निकला, शहर मंे दोस्तों के साथ बाइक चला कर घर लौट रहा था. तभी थावे रोड में बस से ठोकर लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक की सूचना परिजनों को जब मिली तो वे परेशान हो उठे. परिजन घटना को बस चालक को जिम्मेवार बताने लगे.