फर्जी शिक्षक : अब अनुभव प्रमाण पत्रों पर है निगरानी की नजर
गोपालगंज. अब फर्जी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के मामले में निगरानी टीम की नजर अनुभव प्रमाणपत्रों पर है. फर्जी अनुभव प्रमाणपत्रों पर शिक्षक की नौकरी कर रहे शिक्षकों की नौकरी जाना तय माना जा रहा है. जांच में यदि अनुभव प्रमाणपत्र फर्जी पाया जाता है, तो उन्हें नौकरी से हटाते हुए उनसे वेतन के […]
गोपालगंज. अब फर्जी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के मामले में निगरानी टीम की नजर अनुभव प्रमाणपत्रों पर है. फर्जी अनुभव प्रमाणपत्रों पर शिक्षक की नौकरी कर रहे शिक्षकों की नौकरी जाना तय माना जा रहा है. जांच में यदि अनुभव प्रमाणपत्र फर्जी पाया जाता है, तो उन्हें नौकरी से हटाते हुए उनसे वेतन के रूप में ली गयी राशि वापस करायी जायेगी. वहीं फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा. डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने कहा कि फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पर तैनात शिक्षक 29 जुलाई से पूर्व अपना पद स्वेच्छा से छोड़ दें. उनकी नौकरी छोड़ने की सूचना गोपनीय रखी जायेगी. अन्यथा निगरानी जांच में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के द्वारा फर्जी शिक्षकों को क्षमा के लिए अंतिम मौका दिया गया है. इसके बाद मौका नहीं मिलेगा.