राजेंद्र हाई स्कूल के शिक्षक को पीटा

संवाददाता, हथुआऐतिहासिक राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के शिक्षक अमानुल्लाह सिद्दीकी को पकड़ कर कुछ लोगों ने पिटाई की. इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इसमें शिक्षक ने मामले की थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव निवासी तथा राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 8:05 PM

संवाददाता, हथुआऐतिहासिक राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के शिक्षक अमानुल्लाह सिद्दीकी को पकड़ कर कुछ लोगों ने पिटाई की. इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इसमें शिक्षक ने मामले की थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव निवासी तथा राजेंद्र हाइ स्कूल के शिक्षक अमानुल्लाह सिद्दीकी उचकागांव थाना क्षेत्र के सुरविनया गांव स्थित अपने ससुराल से कहीं जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उनके गांव के कुछ लोगों ने जबरन रोक लिया तथा पूर्व से चल रहे आपराधिक मामले को वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाना शुरू किया. पूर्व का आपराधिक मामला वापस लेने से इनकार करने पर उक्त लोगों ने उनकी जम कर पिटाई कर दी तथा केस वापस नहीं लेने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version