संदेहास्पद मौत मामले को खंगालने में जुटी पुलिस

-परिजनों के साथ -साथ आस-पास के लोगों से की पूछताछ जारी-गुरुवार को देर शाम गयी थी युवक की जान संवाददाता, उचकागांव स्थानीय थाने के बैरिया ठकुराई गांव के युवक जमशेद अहमद के मौत के मामले को खंगालने में पुलिस जुटी हुई हैं, उचकागांव थाने की पुलिस बराबर गांव के लोगों से संपर्क साध कर साचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 9:05 PM

-परिजनों के साथ -साथ आस-पास के लोगों से की पूछताछ जारी-गुरुवार को देर शाम गयी थी युवक की जान संवाददाता, उचकागांव स्थानीय थाने के बैरिया ठकुराई गांव के युवक जमशेद अहमद के मौत के मामले को खंगालने में पुलिस जुटी हुई हैं, उचकागांव थाने की पुलिस बराबर गांव के लोगों से संपर्क साध कर साचाई को सामने लाने में जुटी है. पुलिस जमशेद के मौत को बारीकी से खंगालने का प्रयास कर रही हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हैं की घटना के समय जमशेद अपने बीबी से बात कर रहा था. इसी बीच दोनां में कहा सुनी हो गयी और जमशेद ने आत्म हत्या कर लिया. वहीं एक सप्ताह बाद पति के मौत की खबर पाने पर घर पहुंची पत्नी मैरून नेशा ने पूरे मामले को हीं पेचिंदा बना दिया है.मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया हैं की उसकी गोतिन सहित तीन लोगों ने हीं मुंह तथा गला दबा कर उसके पति का हत्या कर दिया. अब इस पूरे मामले को पुलिस पदाधिकारी हत्या व आत्म हत्या दोनों विंदुओं में खंगालने मे जुटे है. जब पुलिस भी पोस्टमार्टम के इंतजार में हैं की आखिर घटना को योजना कैसे दिया गया है. हालांकि पुलिस का दावा हैं की जल्द ही पूरे मामले से परदा उठ जायेगा तथा तस्वीर साफ हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version