प्रभारी बनने पर दी गयी बधाई
गोपालगंज. भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा द्वारा जिला कार्यालय पर जिला महामंत्री बब्लू कुमार आर्य की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अनुसूचित जाति मोरचा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार भारती को अनुसूचित मोरचा सारण प्रमंडल छपरा-सीवान व गोपालगंज के प्रभारी बनने पर बधाई दी गयी. प्रभारी द्वारा 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री […]
गोपालगंज. भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा द्वारा जिला कार्यालय पर जिला महामंत्री बब्लू कुमार आर्य की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अनुसूचित जाति मोरचा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार भारती को अनुसूचित मोरचा सारण प्रमंडल छपरा-सीवान व गोपालगंज के प्रभारी बनने पर बधाई दी गयी. प्रभारी द्वारा 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री की होनेवाली रैली में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंच मोरचा के संगठन को 30 जुलाई तक बूथ स्तर पर लगने पर जोर दिया गया. मौके पर मदन राम, ज्योति भूषण भारती, हिरालाल राम, कैलाश राम, भानु राम, नगीना भारती, रामचंद्र राम, राकेश लाल, भोला राम हृदया राम, सुनेश्वर राम, अवधलाल राम, प्रभुनाथ राम, सुनीता देवी, विनिता बैठा, नीलम देवी, विदांती देवी आदि उपस्थित थे.