सावधान: कहीं आपका पैर होल में मत पड़ जाये असंपादित
-मौत को दावत दे रहे हैं खुले गटर -आधा दर्जन गटर का मुंह हैं खुला -नगर पर्षद कर्तव्य के प्रति उदासीन फोटो नं-5संवाददाता, गोपालगंजआप शहर में घुम रहे हैं तो जरा संभल के. कहीं आपका पांव होल में मत पड़ पाये. किचड़ का सौगात तो मिलेगा हीं आपके हाथ पांव टूट सकते हैं या जान […]
-मौत को दावत दे रहे हैं खुले गटर -आधा दर्जन गटर का मुंह हैं खुला -नगर पर्षद कर्तव्य के प्रति उदासीन फोटो नं-5संवाददाता, गोपालगंजआप शहर में घुम रहे हैं तो जरा संभल के. कहीं आपका पांव होल में मत पड़ पाये. किचड़ का सौगात तो मिलेगा हीं आपके हाथ पांव टूट सकते हैं या जान भी जा सकती हैं. शहर में ऐसी व्यवस्था किया है. नगर पर्षद. जी हां शहर स्थित खुले गटर सरेआम मौत को दावत दे रहा है. गौरतलब हैं कि पानी निकासी के लिये शहर में नगर पर्षद द्वारा पानी निकासी के वर्षों पूर्व नाला का निर्माण किया. सफाई के लिये जगह-जगह गटर होल बनाये गये जिन्हें स्लैब से ढ़का गया है. विगत छह माह से आधा दर्जन मुख्य सड़कों पर गटर होल से स्लैब हटे हैं जिसमें अब तक दर्जनों लोग गिरकर घायल हो चुके है।. कई जगह ऐसा भी हैं जहां स्लैब है लेकिन सफाई कर्मियों की लापरवाही से उसे होल के ऊपर नहीं लगाया गया है वहीं कई जगहों पर खिसका हुआ है. शहर के थाना चौक, मिंज स्टेडियम रोड जंगलिया रोड के दुर्गा स्थान के पास अधिवक्ता नगर वीएम फिल्ड से पूरब निकलने वाली सड़क पर ये गटर स्लैब नहीं रहने या खिसकने के कारण न सिर्फ आवागमन में बाधा पहुंचा रहे हैं बल्कि जानेलवा भी बने हैं.क्या कहता है नगर पर्षद ” नाला के स्लैब हटने की जानकारी नहीं है. यदि ऐसी स्थिति हैं तो सभी जगह जांच करवा कर तत्काल इसे बंद कराये जायेगे. वैसे वृहद सफाई अभियान की तैयारी है जिसमें सारी व्यवस्था ठीक कर ली जायेगी. मनोज कुमार पवन नप कार्यालय पदाधिकारी ,गोपालगंज