चिटफंड कंपनी ने हड़पे तीन करोड़
गोपालगंज. दोगुना मुनाफा देने का वादा कर करोड़ों रुपया हड़प कर रातो-रात फरार होने वाले कंपनी के खिलाफ कर्मचारी तथा सिधवलिया थाने के बुचिया गांव के निवासी देवेंद्र कुमार ने चिंटफंड कंपनी विशाल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रतन चौधरी सहित चार अन्य बड़े पदाधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करायी है तथा तीन […]
गोपालगंज. दोगुना मुनाफा देने का वादा कर करोड़ों रुपया हड़प कर रातो-रात फरार होने वाले कंपनी के खिलाफ कर्मचारी तथा सिधवलिया थाने के बुचिया गांव के निवासी देवेंद्र कुमार ने चिंटफंड कंपनी विशाल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रतन चौधरी सहित चार अन्य बड़े पदाधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करायी है तथा तीन करोड़ रुपया से अधिक की राशि लेकर फरार होने की आरोप लगायी है, पीडि़त कर्मचारी का कहना है कि 2009 में कंपनी ने कई योजनाओं के तहत बरौली मुख्यालय ऑफिस में तीन करोड़ रुपया का व्यवसाय पांच वर्षों से किया इधर जब उपभोक्ताओं की पैसा वापस देने की बात हुई तो कंपनी अपनी कार्यालय में ताला बंद कर रातों-रात फरार हो गयी इधर उपभोक्ता खोज बीन शुरू किये तो कंपनी का कुछ पता नहीं चल रहा है. पीडि़त उपभोक्ता के आवेदन पर कोर्ट ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने तथा जंग करने की आरोप लगायी है.