कैंपस – डीइओ ने बांटी पोशाक योजना की राशि

पोशाक राशि पाकर खिले छात्रों के चेहरे फोटो न. 10संवाददाता. सिधवलियामहम्मदपुर मिडिल स्कूल में सोमवार को कैंप आयोजित कर छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक योजना की राशि बांटी गयी. राशि वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने की. पोशाक राशि पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. राशि वितरण के दौरान डीइओ ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:05 PM

पोशाक राशि पाकर खिले छात्रों के चेहरे फोटो न. 10संवाददाता. सिधवलियामहम्मदपुर मिडिल स्कूल में सोमवार को कैंप आयोजित कर छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक योजना की राशि बांटी गयी. राशि वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने की. पोशाक राशि पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. राशि वितरण के दौरान डीइओ ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के लिए सरकार पोशाक से लेकर किताब, साइकिल और खाने के लिए एमडीएम दे रही है. सरकार के योजना का लाभ लेकर छात्र पूरे लगन के साथ अपनी पढ़ाई करे. डीइओ ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है. इस मौके पर क्लास एक से दो तक के छात्रों को चार सौ रुपये, तीन से पांच के छात्रों को पांच सौ रुपये तथा छह से आठवीं तक के छात्रों को सात सौ रुपये दिये गये. राशि वितरण के दौरान बीइओ सुरज लाल प्रसाद, बीआरसी संदीप कुमार, सीआरसीसी राजेश कुमार, प्रधानाचार्य सुमन प्रसाद सिन्हा आदि शिक्षक व अभिभावक शामिल रहें. विद्यालय को साफ-सुथरा रखने का निर्देश पोशाक राशि वितरण करने पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने विद्यालय में गंदगी देख प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगायी. डीइओ तत्काल विद्यालय परिसर को साफ -सफाई कराने का निर्देश दिया. डीइओ के पहुंचने पर विद्यालय में छात्रों के क्लास, बरामदा, शौचालय आदि जगहों पर गंदगी मिली.

Next Article

Exit mobile version