गोपालगंज : बीए पार्ट वन में नामांकन के लिए सीट नहीं बढ़ाने पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप)के छात्र जेपी विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे. सोमवार को अभाविप के जिला कार्यालय पर छात्रों की बैठक बुलायी गयी.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक राजन तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से आंदोलन के बावजूद सीटें नहीं बढ़ायी गयीं. इसके कारण हजारों छात्र-छात्रएं स्नातक में नामांकन से वंचित हैं. छात्रों की समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य विश्वविद्यालय में पहुंच कर कुलपति का घेराव करेंगे. अंगीभूत महाविद्यालयों में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे.
इस मौके पर रवि रंजन श्रीवास्तव, पीयूष कुमार, विवेक सिंह, सन्नी सिंह, कौशिक कुमार, मनोहर मांझी, पशुपति नाथ गोस्वामी, प्रशांत सिंह, वेदप्रकाश पाठक, राज कुमार, अनु कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, रागिनी कुमारी, वंदना कुमारी, रिंकु कुमारी आदि मौजूद थे.