शौचालय के लिए तरह रहा अपग्रेड मिडिल स्कूल

बैकुंठपुर, स्कूलों में भवन निर्माण कार्य के विकास हेतु बहती गंगा बीच वर्षों से एक शौचालय के लिए तरह रहा है प्रखंड का रेवतिथ बाजार स्थित अपग्रेड मिडिल स्कूल में तकरीबन 600 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है. जिसमें उच्ची कक्षा में छात्राओं की संख्या सर्वाधिक है. करीब दर्जन भर शिक्षिका भी यहां पर स्थापित है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 6:05 PM

बैकुंठपुर, स्कूलों में भवन निर्माण कार्य के विकास हेतु बहती गंगा बीच वर्षों से एक शौचालय के लिए तरह रहा है प्रखंड का रेवतिथ बाजार स्थित अपग्रेड मिडिल स्कूल में तकरीबन 600 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है. जिसमें उच्ची कक्षा में छात्राओं की संख्या सर्वाधिक है. करीब दर्जन भर शिक्षिका भी यहां पर स्थापित है. इसके बावजूद वर्षों से यहां एक शौचालय नहीं बन सका है. जबकि शौचालय के लिस जगह व जरूरत बतायी जा रही है. खास कर लड़कियों व महिला शिक्षिकाओं को शौचालय अभाव का सामना करना पड़ता है. इसके नितांत आवश्यक मानते हुए स्थानीय लोगों ने हेडमास्टश्र दशरथ यादव से बात कर शौचालय निर्माण की आवश्यकता जतायी है. हेडमास्टर द्वारा बताया गया कि शौचालय निर्माण की मांग की गयी है. ग्रामीणों से सर्व शिक्षा अभियान द्वारा अनीदेखी किये जाने की स्थिति में शौचालय बनने तक स्कूल में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है. बताया जाता है कि एक दशक पूर्व स्कूल में शौचालय था. मगर भवन निर्माण कार्य पूरा करने के चक्कर में तत्कालीन हेडमास्टर द्वारा शौचालय तोड़वा कर वहां भवन निर्माण करा दिया जायेगा. तब से अब तक ना विभाग को इसकी चिंता हुई न स्कूल प्रबंधन को. इन दिनों अभाव को महसूस कर ग्रामीणों ने सक्रिय कदम उठाने लगे है.

Next Article

Exit mobile version