डीएवी स्कूल का एसडीएम ने किया निरीक्षण
मिडिल व हाइस्कूल में जाना शिक्षा-व्यवस्था का हाल विद्यालय भवन के बंद निर्माण कार्य को कराया चालू फोटो न. 15 गोपालगंज. शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने निरीक्षण निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षा-व्यवस्था का हाल जाना. एसडीएम ने मिडिल स्कूल में बंद […]
मिडिल व हाइस्कूल में जाना शिक्षा-व्यवस्था का हाल विद्यालय भवन के बंद निर्माण कार्य को कराया चालू फोटो न. 15 गोपालगंज. शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने निरीक्षण निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षा-व्यवस्था का हाल जाना. एसडीएम ने मिडिल स्कूल में बंद पड़े भवन निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने भवन निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि विद्यालय के भवन निर्माण कार्य किसी भी हाल में बंद नहीं किया जाये. बच्चों की शिक्षा पर किसी प्रकार की परेशानी पर प्रशासन कार्रवाई करेगा. निरीक्षण करने के बाद एसडीएम ने बताया कि विद्यालय के भवन निर्माण कार्य को कुछ दिनों से बाधित किया गया था. इसके कारण निर्माण कार्य बंद था. डीएम कृष्ण मोहन के निर्देश पर पहुंचे एडीएम ने स्कूल प्रशासन से भी बातचीत की. इस मौके पर विद्यालय के सचिव जगदीश नारायण आर्य, हाइस्कूल के प्राचार्य मित्रानंद आर्य, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे.