सड़क पर की धान की रोपनी

तालाब में तब्दील है थावे-लकड़ी पथधंतिगना में सड़क बनी है जानलेवाप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का कार्य अधूराफोटो-16थावे. प्रतिदिन दुर्घटना के शिकार और आवागमन की परेशानी को झेलते ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया. ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर धान की रोपनी कर परिचालन पूर्णत: अवरुद्ध कर दिया. गौरतलब है कि थावे – लकड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 7:05 PM

तालाब में तब्दील है थावे-लकड़ी पथधंतिगना में सड़क बनी है जानलेवाप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का कार्य अधूराफोटो-16थावे. प्रतिदिन दुर्घटना के शिकार और आवागमन की परेशानी को झेलते ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया. ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर धान की रोपनी कर परिचालन पूर्णत: अवरुद्ध कर दिया. गौरतलब है कि थावे – लकड़ी पथ का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ था. संवेदक ने धतिंगना गांव में सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया. इससे इस गांव से होकर गुजरनेवाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी, जो इन दिनों तालाब बनी है. इस सड़क से जो भी गुजरता है, वह दुर्घटना का शिकार होता है. इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रयास भी किया, लेकिन स्थिति सुधारने के बजाय बिगड़ती चली गयी. आखिरकार मंगलवार को पानी और कीचड़ भरी सड़क पर दर्जनों ग्रामीणों ने रोपनी की. मौके पर बलिंद्र मिश्र, मोती लाल मांझी, संतोष बासफोड़, राजेश्वर मांझी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version