यूथ युवा कांग्रेस ने शहर मंे निकाला विरोध मार्च
फोटो-24गोपालगंज. यूथ कांग्रेस ने शहर में विरोध मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री के बिहार दौरे की मुखालफत की है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआइ के साथ शहर के जादोपुर चौक से लेकर मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक विरोध प्रदर्शन किया. विरोध पदयात्रा के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के अलग-अलग दो दावेदार सामने आ गये. लोकसभा के […]
फोटो-24गोपालगंज. यूथ कांग्रेस ने शहर में विरोध मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री के बिहार दौरे की मुखालफत की है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआइ के साथ शहर के जादोपुर चौक से लेकर मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक विरोध प्रदर्शन किया. विरोध पदयात्रा के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के अलग-अलग दो दावेदार सामने आ गये. लोकसभा के अध्यक्ष इमामुल हक ने खुद को बताते हुए विरोध प्रदर्शन का दावा किया, तो लोकसभा अध्यक्ष अब्दुल रसीद ने शहर में पदयात्रा का दावा किया. दोनों ने खुद को लोकसभा अध्यक्ष बता कर यूथ कांग्रेस में घमसान पैदा कर दिया. इमामुल हक ने अपने साथ एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश महासचिव अफाक खान, जिलाध्यक्ष इरशाद अली, शौरभ सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजीमुल हक, अन्नु कुमार, अमित श्रीवास्तव, दानिश जमाल आदि के साथ प्रदर्शन किया. अब्दुल रसीद ने छात्र नेता धन्नु राजा, अनुज श्रीवास्तव, मनीष मनोज, सुशांत, अमन सिंह, जावेद, इरफान, सकिल, अमित आर्या, विकास आर्या, पिं्रस ओझा, मुन्ना बीन, कुलदीप, जय राम पासवान के साथ प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि इमामुल हक को निलंबित किया गया है, तो अब्दुल रसीद को अभी लोकसभा अध्यक्ष नहीं बनाया गया है. अगर दोनों लोग अध्यक्ष लिखते हैं, तो दोनों पर कार्रवाई की जायेगी.