(अति आवश्यक ) पुस्तकालय अध्यक्षों के प्रमाणपत्रों को निगरानी ने किया तलब
-आज 12 बजे तक हर हाल में करें जमा -नहीं जमा करने पर होगी कानूनी कार्रवाई -नहीं चलेगी किसी तरह की कोताही संवाददाता, गोपालगंजअब पुस्तकालय अध्यक्षों के प्रमाणपत्रों की जांच को लेकर निगरानी विभाग सख्त हो गया है. निगरानी विभाग के द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत कर्मियों से […]
-आज 12 बजे तक हर हाल में करें जमा -नहीं जमा करने पर होगी कानूनी कार्रवाई -नहीं चलेगी किसी तरह की कोताही संवाददाता, गोपालगंजअब पुस्तकालय अध्यक्षों के प्रमाणपत्रों की जांच को लेकर निगरानी विभाग सख्त हो गया है. निगरानी विभाग के द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत कर्मियों से उनका प्रमाणपत्र तलब किया गया है. निगरानी कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा की गुरुवार 23 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक सभी पुस्तकालय अध्यक्ष अपने मैट्रिक की पंजीयन रसीद या पंजीयन संख्या जांच के लिए जिला परिषद स्थित जांच कैंप में मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि जिस किसी पुस्तकालय अध्यक्ष के द्वारा पंजीयन रसीद या पंजीयन संख्या से निगरानी कोषांग को अवगत नहीं कराया जायेगा, उन पर निगरानी कोषांग कानूनी कार्रवाई करेगा. कहते हैं पदाधिकारीहाइकोर्ट के निर्देश पर सभी पुस्तकालय अध्यक्षों से मैट्रिक की पंजीयन रसीद की मांग की गयी है. 23 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई होगी. आरके सिंह, नोडल अधिकारी निगरानी जांच कोषांग