सासामुसा पंचायत में कूपन के लिए हंगामा
फोटो न. 22सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा पंचायत भवन पर बुधवार को राशन-केरोसिन का कूपन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कूपन-कार्ड को सड़क पर फेंक दिया. हंगामा होते देख पंचायत के कर्मचारी और विकास मित्र भाग निकले. ग्रामीणों का आरोप था कि कर्मियों के द्वारा पंचायत पर पिछले […]
फोटो न. 22सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा पंचायत भवन पर बुधवार को राशन-केरोसिन का कूपन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कूपन-कार्ड को सड़क पर फेंक दिया. हंगामा होते देख पंचायत के कर्मचारी और विकास मित्र भाग निकले. ग्रामीणों का आरोप था कि कर्मियों के द्वारा पंचायत पर पिछले पांच दिनों से कूपन वितरण के लिए बुलाया जा रहा है. घंटों इंतजार करने के बाद कूपन नहीं मिलने पर निराश होकर लौटना पड़ता है. बुधवार को पंचायत के कर्मचारी श्रीनिवास प्रसाद और विकास मित्र अजय राय कपन वितरण करने पहुंचे, जहां कुछ ग्रामीणों को कूपन नहीं मिल सका. इससे नाराज ग्रामीणों ने हंगामा कर कूपन वितरण कार्य बाधित कर दिया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों में चंदन पांडेय, शत्रुघ्न पांडेय, सुनील पांडेय, रवि पांडेय, हरेश राय, अभय प्रताप, मोहर राय आदि शामिल थे.