हाइ बोल्टेज तार टूटा, गेटमैन बाल-बाल बचा
मीरगंज. मीरगंज नगर में लगतार हाइ वोल्टेज तार के टूटने की घटना से नगर वासियों में दहशत है. मंगलवार की देर रात एक बार फिर हाइ वोल्टेज तार हथुआ जंकशन के उत्तरी ढाले के पास टूट कर गिर गया. संयोग से इस घटना में रेलवे का गेटमैन बाल-बाल बच गया. घटना के बाद मीरगंज में […]
मीरगंज. मीरगंज नगर में लगतार हाइ वोल्टेज तार के टूटने की घटना से नगर वासियों में दहशत है. मंगलवार की देर रात एक बार फिर हाइ वोल्टेज तार हथुआ जंकशन के उत्तरी ढाले के पास टूट कर गिर गया. संयोग से इस घटना में रेलवे का गेटमैन बाल-बाल बच गया. घटना के बाद मीरगंज में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. सुबह जब विद्युत कर्मी टूटे तार को जोड़ते पहंुचे, तो स्थानीय लोगों ने उन्हंे मार भगाया. लोगों का कहना है कि जब तक हाइ वोल्टेज तार के नीचे जाली नहीं लगाया जायेगा, तब तक तार को जोड़ने नहीं दिया जायेगा. टूट कर गिर रहे तार को विभागीय लापरवाही करार देते हुए पूर्व पार्षद गुड्डु प्रसाद ने कारगर कार्रवाई करने की मांग की.