पतहरा तटबंध कटाव जारी
मुख्य अभियंता की टीम ने स्थिति का लिया जायजाफोटो-25-नदी की घट-बढ़ रही धारा, विभाग की बढ़ा दी बेचैनी.गोपालगंज. गंडक नदी मंे नेपाल के द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से किये जा रहे जल डिस्चार्ज के कारण नदी का जल स्तर घटते-बढ़ते रहा है. इस बार फिर बाढ़ नियंत्रण विभाग के लिए गंडक नदी का पतहरा तटबंध […]
मुख्य अभियंता की टीम ने स्थिति का लिया जायजाफोटो-25-नदी की घट-बढ़ रही धारा, विभाग की बढ़ा दी बेचैनी.गोपालगंज. गंडक नदी मंे नेपाल के द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से किये जा रहे जल डिस्चार्ज के कारण नदी का जल स्तर घटते-बढ़ते रहा है. इस बार फिर बाढ़ नियंत्रण विभाग के लिए गंडक नदी का पतहरा तटबंध चुनौती बन गया है. पतहरा में कराये गये बचाव कार्य बुधवार की सुबह 10 मीटर के रेंज में नदी में समा गया. हालांकि इससे पहले मंगलवार की देर रात 22 मीटर तथा 12 मीटर के रेंज में दो अलग – अलग स्थानों पर स्लोप के पानी में विलीन होने से पूरी रात अधिकारियों ने कैंप कर उसे रीस्टोर किया, तो सुबह फिर कटाव ने विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ा दी है. मुख्य अभियंता दिनेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता बासुकी नाथ प्रसाद, कार्यपालक अभियंता शरत कुमार तथा सहायक अभियंता सचिन कुमार तटबंध पर पूरी स्थिति का जायजा लिया. मौके पर तैनात सहायक अभियंता ने मुख्य अभियंता से नदी की गतिविधि की जानकारी दी. मुख्य अभियंता ने 24 घंटा यहां हाइ अलर्ट करते हुए निगरानी रखने का आदेश दिया है. साथ ही संवेदकों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. हालांकि गंडक नदी का वाल्मीकि नगर बराज से 61 हजार क्यूसेक जल डिस्चार्ज किये जाने की खबर है. पतहरा तटबंध को लेकर विभाग काफी गंभीर हो उठा है. अभियंताओं की टीम कैंप कर रही है.