रास्ते में रोक कर दंपती पर हमला, कर एक लाख की लूट
गोपालगंज. भोरे बैंक से पैसा लेकर लौट रहे दंपती पर धोबवल बाजार के समीप कुछ लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से हमला कर घायल कर दिया तथा एक लाख रुपया लूट लिया. घायल दंपती को आसपास के लोग भोरे रेफरल अस्पताल लेकर आये, जहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों […]
गोपालगंज. भोरे बैंक से पैसा लेकर लौट रहे दंपती पर धोबवल बाजार के समीप कुछ लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से हमला कर घायल कर दिया तथा एक लाख रुपया लूट लिया. घायल दंपती को आसपास के लोग भोरे रेफरल अस्पताल लेकर आये, जहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीडि़त धोबवल बाजार के रहनेवाले शरीफ सिद्दीकी अपनी पत्नी हबीमुन खातून के साथ भोरे बैंक से एक लाख रुपया निकाल कर घर जा रहे थे, तभी उन्हें रोक कर रुपया लूट लिया गया. विरोध करने कर मारपीट कर घायल कर दिया गया. पीडि़त के बयान पर पुलिस आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.