17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार आरोपितों पर कोर्ट से वारंट

गोपालगंज : नगर थाने के अरार मुहल्ले में किसान बलिस्टर बारी की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट लिया. हत्या के दूसरे दिन पुलिस को सीजेएम कोर्ट से वारंट मिलने के बाद आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गयी है. किसान की हत्या की साजिश पहले […]

गोपालगंज : नगर थाने के अरार मुहल्ले में किसान बलिस्टर बारी की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट लिया. हत्या के दूसरे दिन पुलिस को सीजेएम कोर्ट से वारंट मिलने के बाद आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गयी है.
किसान की हत्या की साजिश पहले से रची गयी थी. पुलिस ने हत्याकांड में मृतक किसान के पुत्र नीतीश कुमार की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. वारदात के बाद दूसरे दिन भी सभी आरोपित फरार थे. पुलिस ने इनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है. परिजनों के मुताबिक, खेत में सिंचाई के दौरान एक दिन पहले मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान हमलावरों ने बलिस्टर बारी को हत्या की धमकी दी थी.
देर शाम होने के कारण परिजन पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दे सके. अगले दिन हमलावरों ने दरवाजे पर पहुंच कर चाकू से हत्या कर दी. उधर, नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए मांझा समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी देकर आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
विदित हो कि मंगलवार को किसान की चाकू गोद कर उस समय हत्या कर दी गयी, जब वह अपने दरवाजे पर टहल रहे बचाने गयी पत्नी को भी चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
क्या कहतें हैं एएसपी
पुलिस आरोपितों की ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. हत्या में संलिप्त किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जायेगा.
अनिल कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें