पीएम की रैली को लेकर हाइ अलर्ट

गोपालगंज : प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर में आयोजित परिवर्तन रैली को लेकर आइबी ने हाइअलर्ट जारी किया है. आइबी की अलर्ट के बाद गोपालगंज में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. बिहार-यूपी के बॉर्डर पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात किये गये है. इसके साथ ही सभी चेक पोस्ट और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 12:32 AM

गोपालगंज : प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर में आयोजित परिवर्तन रैली को लेकर आइबी ने हाइअलर्ट जारी किया है. आइबी की अलर्ट के बाद गोपालगंज में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. बिहार-यूपी के बॉर्डर पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात किये गये है.

इसके साथ ही सभी चेक पोस्ट और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये है. पुलिस हाइवे पर आने-जाने वाली वाहनों की सघन जांच कर रही है. खास कर काला सीसा और बत्ती लगे वाहनों की जांच की जा रही है. एसपी अनिल कुमार सिंह और एएसपी अनिल कुमार खुद सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इधर, शहर में नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चौक -चौराहों पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शुक्रवार को शहर के मौनिया चौक, आंबेडकर चौक, थाना चौक, बंजारी चौक, जादोपुर, हजियापुर के अलावे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस जांच पड़ताल करती रही. नेशनल हाइवे संख्या 28 मुजफ्फरपुर को जोड़ता है. पीएम के रैली को लेकर यूपी की ओर से प्रशासनिक अधिकारी और नेताओं का काफिला मुजफ्फरपुर की ओर जाने लगी है. इसके मद्देनजर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है.

मोदी की रैली में जायेगा 101 गाड़ियों का जत्था

हथुआ : हथुआ विधानसभा क्षेत्र से पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए 101 चार पहिया वाहनों का जत्था भाजपा व्यवसाय मंच के प्रदेश प्रभारी कृष्णा शाही के नेतृत्व में शनिवार की सुबह निकलेगा.

श्री शाही ने बताया कि विधानसभा के सभी पंचायतों से कार्यक र्ता बरवा कपरपुरा खेल मैदान में एकत्रित होंगे.जहां से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे. रैली की सफलता के लिए व्यवसाय मंच के जिला महामंत्री मंटू मोदनवाल, उपेंद्र शर्मा, सोनू राय, सोनम ठाकुर, नीरज कुमार, सत्येंद्र यादव, विनोद सिंह, नटवर सिंह, बिटू कुमार आदि कार्यकर्ता लगे हुए है.

Next Article

Exit mobile version