Advertisement
किसान हत्याकांड में पुलिस ने मांगा इश्तेहार, होगी कुर्की
गोपालगंज : शहर के अरार मुहल्ले में किसान की हत्या मामले में फरार आरोपितों के घर की कुर्की करने की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. शुक्रवार को नगर थाना पुलिस ने वारंट को वापस कर इश्तेहार के साथ-साथ कुर्की के लिए आदेश मांगी. कोर्ट से कार्रवाई के आदेश मिलते ही फरार आरोपितों के घर […]
गोपालगंज : शहर के अरार मुहल्ले में किसान की हत्या मामले में फरार आरोपितों के घर की कुर्की करने की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. शुक्रवार को नगर थाना पुलिस ने वारंट को वापस कर इश्तेहार के साथ-साथ कुर्की के लिए आदेश मांगी. कोर्ट से कार्रवाई के आदेश मिलते ही फरार आरोपितों के घर पर पुलिस इश्तेहार चस्पा देगी.
गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई होगी. हत्या के चौथे दिन भी पुलिस को आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिला. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपितों के रिश्तेदार और दूसरे जिलों में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की.
लेकिन, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बता दें कि नगर थाना के अरार मुहल्ले में गत मंगलवार की सुबह दरवाजे पर टहल रहे किसान बलिस्टर बारी की चाकूमार कर हत्या कर दी गयी थी. वारदात के दौरान पति को बचाने आयी मुन्नी देवी को भी चाकू मार कर घायल कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में मृतक किसान के पुत्र नीतीश कुमार के तहरीर पर धनंजय बारी, परमानंद बारी, राजेश, जितेंद्र और सतेंद्र बारी को नामजद किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement