सर्पदंश से बच्चे की मौत

भोरे : मंदिर में जन्म लिये बच्चे की मौत आखिरकार मंदिर में ही हो गयी. बच्चे की मौत के बाद पूरा क्षेत्र उसके शव को देखने उमड़ पड़ा. दरअसल हुआ यूं कि भोरे थाना क्षेत्र नारू चकरवां गांव के समीप स्थित भनुआ मठ के प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी के तीन वर्षीय पुत्र का जन्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 12:38 AM

भोरे : मंदिर में जन्म लिये बच्चे की मौत आखिरकार मंदिर में ही हो गयी. बच्चे की मौत के बाद पूरा क्षेत्र उसके शव को देखने उमड़ पड़ा. दरअसल हुआ यूं कि भोरे थाना क्षेत्र नारू चकरवां गांव के समीप स्थित भनुआ मठ के प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी के तीन वर्षीय पुत्र का जन्म शिव मंदिर में ही हुआ. ठीक तीन वर्ष के बाद गुरुवार की शाम तीन वर्षीय बालक को शिवलिंग के पास से निकले एक सर्प ने काट लिया.