आगजनी, बंद रहा बाजार
प्रखंड कार्यालय के स्थानांतरण पर फूटा गुस्सा सिधवलिया : प्रखंड कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में शनिवार को हजारों ग्रामीण सड़क पर उतर आये. महिलाएं हाथों में झाडू लेकर घर से निकलीं. आक्रोशित महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए प्रखंड मुख्यालय की दुकानों को बंद करा दिया. इस दौरान महिलाएं प्रखंड कार्यालय का घेराव […]
प्रखंड कार्यालय के स्थानांतरण पर फूटा गुस्सा
सिधवलिया : प्रखंड कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में शनिवार को हजारों ग्रामीण सड़क पर उतर आये. महिलाएं हाथों में झाडू लेकर घर से निकलीं. आक्रोशित महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए प्रखंड मुख्यालय की दुकानों को बंद करा दिया. इस दौरान महिलाएं प्रखंड कार्यालय का घेराव कर हंगामा करने लगीं.
प्रखंड के आगे आगजनी कर विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी. सुबह से ही सिधवलिया बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. गतिविधि पर नजर रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे.
गौरतलब है कि सिधवलिया प्रखंड कार्यालय का स्थानांतरण नवनिर्मित भवन महम्मदपुर में होना है. यह यहां से दो किमी दूर है.
इस कार्यालय स्थानांतरण के विरुद्ध प्रखंड बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को हजारों की संख्या महिलाओं-पुरुषों ने सीओ एवं बीडीओ को कार्यालय से निकाल कर ताला जड़ दिया एवं धरने पर बैठ गये. इधर, बाजार के व्यवसायियों ने स्वेच्छा से दिन भर अपनी दुकानें बंद रखीं.
वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सिधवलिया-महम्मदपुर पथ पर आगजनी की तथा दिन भर सड़क को जाम रखा. प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए प्रभुनाथ गुप्ता एवं कृष्ण बिहारी यादव ने कहा कि सरकार और स्थानीय विधायक की ओछी राजनीति के कारण प्रखंड कार्यालय को स्थानांतरित किया जा रहा है. जब तक सरकार इस पर रोक नहीं लगायेगी आंदोलन जारी रहेगा.
क्या कहते हैं एसडीओ
ग्रामीणों के आक्रोश के कारण कार्यालय का कार्य पूर्णत: प्रभावित हुआ. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. ग्रामीण शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग पर अड़े थे. उनकी मांग को देखते हुए सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
रेयाज अहमद खां