निगरानी को सौंपा गया त्यागपत्र देनेवाले शिक्षकों का फोल्डर

गोपालगंज : जिले में प्लस टू शिक्षक के रूप में 368 शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2006 से अब तक हुआ है. यह बात डीपीओ स्थापना सह नोडल अधिकारी राज किशोर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि इसमें 47 शिक्षक किसी-न-किसी कारण त्यागपत्र दे चुके हैं. निगरानी विभाग ने इन शिक्षकों के फोल्डरों की भी मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 11:29 PM
गोपालगंज : जिले में प्लस टू शिक्षक के रूप में 368 शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2006 से अब तक हुआ है. यह बात डीपीओ स्थापना सह नोडल अधिकारी राज किशोर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि इसमें 47 शिक्षक किसी-न-किसी कारण त्यागपत्र दे चुके हैं. निगरानी विभाग ने इन शिक्षकों के फोल्डरों की भी मांग की थी. डीपीओ स्थापना सह नोडल अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि त्याग पत्र देनेवाले 47 शिक्षकों के फोल्डर निगरानी को सौंप दिया गये हैं.
नियोजन से जुड़े लिपिकों का हुआ प्रतिनियोजन : 2006 से अब तक प्लस टू नियोजन से जुड़े लिपिकों का प्रतिनियोजन डीपीओ स्थापना सह नोडल अधिकारी राजकिशोर सिंह ने जिला पर्षद कार्यालय में निगरानी की मांग से संबंधित नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों सहित अभिलेखों का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि प्रतिनियोजन करने से लिपिकों से आसानी से इसमें आनेवाली दिक्कतों का समाधान किया जा सकेगा तथा वे इससे संबंधित बातों की जानकारी दे सकेंगे. डीपीओ स्थापना द्वारा जिन लिपिकों का प्रतिनियोजन किया गया है. उनमें अजय राय, अनिल राम, विकास कुमार, सत्य नारायण व ब्रजेंद्र भाष्करण हैं.

Next Article

Exit mobile version