गोपालगंज जेल में छापेमारी मोबाइल व चाजर्र बरामद

थावे : चनावे स्थित गोपालगंज जेल में प्रशासन के अधिकारियों ने अचानक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक मोबाइल तथा चार चाजर्र बरामद किये गये. इसके अलावा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान कैदियों की भी सघन जांच की गयी. उनके बैरक से लेकर बिस्तर तक को खंगाला गया. इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 12:04 AM
थावे : चनावे स्थित गोपालगंज जेल में प्रशासन के अधिकारियों ने अचानक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक मोबाइल तथा चार चाजर्र बरामद किये गये. इसके अलावा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान कैदियों की भी सघन जांच की गयी.
उनके बैरक से लेकर बिस्तर तक को खंगाला गया. इस मामले में थावे थाने में थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रभारी डीएम जय नारायण झा के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में थावे के थानाध्यक्ष, जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार, उचकागांव के थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा इंस्पेक्टर जेपी पड़ित एवं पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ रात के 2.30 बजे प्रशासन के अधिकारियों ने जेल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को महज एक मोबाइल, चार चाजर्र बरामद किये गये. हालांकि शातिर अपराधियों के पास से कोई ठोस सामान नहीं मिला.
छापेमारी की खबर लिक हो जाने की बात कही जा रही है. प्रशासन जब भी छापेमारी करने जेल पर पहुंचता है, तो गेट खोलने और अंदर जाने तक काफी वक्त लगता है. इतने में अपराधी सजग हो जाते हैं. इस बार भी वही हुआ. हालांकि डीएम जय नारायण झा ने बताया कि जेल की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version