गोपालगंज : बिजली आपूर्ति की स्थिति बिगड़ती जा रही है. शहर में बिजली की सप्लाइ 8-10 घंटे पर सिमट गयी है. बिजली कब आयेगी और कब चली जायेगी, कहना मुश्किल है. रविवार की रात 8 बजे बिजली कटी, तो सुबह 3 बजे आयी. सबसे बुरा हाल फील्डर वन का है.
जो बिजली मिल रही है, वह लो वोल्टेज है. लोग चापाकल से पानी लेने को विवश हैं. शहर में बिजली की कटौती एक माह से लगातार जारी है.
लगातार बिजली आपूर्ति में आयी गिरावट ने शहरवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है. बिजली की लचर व्यवस्था पर शहर में कई बार आंदोलन हो चुके हैं. हरखुआं के ग्रामीणों ने जहां शहर में प्रदर्शन किया, वहीं घोष मोड़ पर भाजपा नगर इकाई ने अभियान चलाया. उस समय बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी.