बिहार बंद : राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर किया उग्र प्रदर्शन
बिहार बंद : राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर किया उग्र प्रदर्शन 20 करोड़ का कारोबार प्रभावित गोपालगंज : जातीय जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित करने, महंगाई, भ्रष्टाचार व केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सोमवार को बिहार बंद असरदार रहा. दुकानें बंद रहीं. वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. सभी निजी विद्यालय बंद रहे. कुछ देर के […]
बिहार बंद : राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर किया उग्र प्रदर्शन
20 करोड़ का कारोबार प्रभावित
गोपालगंज : जातीय जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित करने, महंगाई, भ्रष्टाचार व केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सोमवार को बिहार बंद असरदार रहा. दुकानें बंद रहीं. वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. सभी निजी विद्यालय बंद रहे. कुछ देर के बाद हास्कूल भी बंद हो गया.
बंद के कारण 20 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. 595 राजद कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. सुबह से शहर में कार्यकर्ता हाथों में झंडा, बैनर लिये सड़क पर उतरे आये थे. कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोली शहर की विभिन्न सड़कों पर प्रदर्शन करती रही. राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह 6.30 बजे से शहर को बंद करा दिया.
इम्तेयज अली, कंचन प्रसाद, प्रदीप देव, अरविंद कुमार पप्पू, दिवाकर यादव, अरुण सिंह के नेतृत्व में बाजार को बंद कराया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया परशुराम प्रसाद, चांद अली, जय यादव, बादशाह राय, कृष्णा मुखिया, सुरेश प्रसाद, मुन्ना सिंह, विनोद यादव, यशवंत सिंह, टिंकू सिंह, मणि सिंह, अवधेश यादव मौजूद थे. शहर के मौनिया चौक पर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार आदि ने 595 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
आइसीआइसीआइ व आइडीबीआइ बैंक भी रहे बंद : राजद की बंदी के दौरान शहर के आइडीबीआइ तथा आइसीआइसीआइ बैंक में ताला लटका रहा. हालांकि अन्य बैंकों में प्रतिदिन की तरह काम हुआ.
बरौली में 238 कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी : बरौली. बिहार बंद का यहां व्यापक असर रहा. सुबह से ही राजद नेता महंत सत्यदेव दास के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये. कार्यकर्ताओं ने सीवान-सरफरा पथ को जाम कर दिया. इसके कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
आंदोलन के बाद राजद के 238 कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दी. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार उर्फ मुन्ना भाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एनएच – 28 को जाम रखा. कार्यकर्ता योगेंद्र यादव, मो मुमताज आदि शामिल हैं.
सासामुसा में कार्यकर्ताओं ने रोका परिचालन : कुचायकोट. सासामुसा में राजद कार्यकर्ताओं ने इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर को सिरिसिया चौक पर जाम कर दिया. जाम के कारण हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गयी.
सुबह 7 बजे से दिन के एक बजे तक हाइवे को रोक दिया गया. इसके कारण कोर्ट – कचहरी, समाहरणालय, सरकारी और गैर दफ्तरों में काम करनेवाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. बंद का नेतृत्व बीरेंद्र यादव, अरुण सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया.
भाजपा के परिवर्तन रथ पर हमला, झंडा फाड़ा
गोपालगंज : बंद के दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने आपा खो दिया. कई जगह जबरन बंद कराने का प्रयास किया गया. भाजपा के परिवर्तन रथ पर राजद कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.
भाजपा के जिलाध्यक्ष तथा जिले के परिवर्तन रथ के प्रभारी रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि हथुआ विधानसभा क्षेत्र का परिवर्तन रथ जब माणीपुर- फुलवरिया में था, उस समय राजद के लोगों ने रथ पर लगे झंडा-बैनर को तोड़ दिया. भाजपा ने रथ पर हमला करनेवालों को चिह्न्ति कर उन पर कार्रवाई की मांग की है.
बंद को जनता ने किया विफल : भाजपा
राजद का बिहार बंद फ्लॉप शो साबित हुआ है. गोपालगंज की जनता ने राजद के बंद को विफल करके साबित कर दिया है कि राजद, जदयू तथा कांग्रेस के झांसे में कोई आनेवाला नहीं है.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने पार्टी के ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गांव-देहात से लेकर बाजार तथा हाट तक हर जगह लोगों की चहल- पहल थी. सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थान खुले रहे हैं. इससे साबित होता है कि जनता ने महा गंठबंधन को नकार दिया है.
घंटों पैसेंजर ट्रेन को रोका
मीरगंज. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे- सीवान रेलखंड पर कार्यकर्ताओं ने हथुआ में हंगामा किया. सीवान से छपरा जा रही सवारी गाड़ी को सुबह 8.15 बजे हथुआ स्टेशन पर पहुंच कर रोक दिया गया. ट्रेन रोके जाने की खबर पर थावे से आरपीएफ के जवान पहुंचे. स्थानीय पुलिस के सहयोग से दिन के 10 बजे ट्रेन को रवाना किया गया.