अश्लील गीतों के खिलाफ छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज : अश्लील गीतों के खिलाफ छात्र नेताओं ने आंदोलन की शुरुआत की है. छात्रों ने शहर में अश्लील गीत गानेवाले गायकों और कैसेट कंपनियों पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर शहर में अरथी जुलूस निकाला तथा शहर के मौनिया चौक पर पुतला जलाया. इस दौरान छात्र नेता सचिन कुमार सिंह ने कहा कि […]
गोपालगंज : अश्लील गीतों के खिलाफ छात्र नेताओं ने आंदोलन की शुरुआत की है. छात्रों ने शहर में अश्लील गीत गानेवाले गायकों और कैसेट कंपनियों पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर शहर में अरथी जुलूस निकाला तथा शहर के मौनिया चौक पर पुतला जलाया.
इस दौरान छात्र नेता सचिन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की संस्कृति, सभ्यता, भोजपुरी स्मिता पर अभद्र और अश्लील गीत गहरा चोट पहुंचा रहा है. घर से मां-बहनों का निकलना मुश्किल हो गया है.
हर चौक -चौराहे पर अश्लील गीत का कैसेट बिक रहे हैं और बजाया जा रहा. इस पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को सख्ती से कदम उठाना होगा. विरोध मार्च शहर में निकाला गया. जिसका नेतृत्व सिंगर निशाद, जोगा गोपालगंज के सदस्य मिंटू उपाध्याय के नेतृत्व में शहर के मौनिया चौक पर पुतला फूंका गया.
उसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंप कर सभी सीओ और थानेदार को अश्लील गीत पर रोक लगाने की अपील की. इस मौके पर मुख्य रूप से फरीद आलम, अविनाश तिवारी, मनीष तिवारी, शंभु कुमार, मिंटू कुमार आदि मौजूद थे.