गोपालगंज : जादोपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा से बैंक के खजांची पर 58.66 लाख रुपये का गबन का आरोप लगाते हुए मुख्य प्रबंधक ने थाने में केस दर्ज करायी है. खजांची के अलावा आइएआइएसओ कंपनी के इंजीनियर को भी आरोपित बनाया गया है.
गुरुवार देर शाम नगर थाने में सेंट्रल बैंक के वरीय प्रबंधक विजय कुमार वर्मा ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि सेंट्रल बैंक में
पैसा जमा करनेवाली मशीन लगानेवाली कंपनी के इंजीनियर विजय कुमार के अलावा बैंक के तत्कालीन वरीय प्रबंधक रहे एमपी ओझा तथा प्रधान खजांची जयराम पासवान की मिलीभगत से हेराफेरी की गयी.