500 के बैलेंस पर भी डाक एटीएम का प्रयोग

गोपालगंज : डाक विभाग के ग्राहकों को अब एटीएम संचालन के लिए खाते में 5000 रु पये रखने की जरूरत नहीं. महज 500 रु पये के न्यूनतम बैलेंस में भी डाक उपभोक्ता एटीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे.न्यूनतम धनराशि की सीमा घटाने के बाद विभाग अब ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को डाकघर में खाता खोलने के लिए प्रेरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 11:57 PM

गोपालगंज : डाक विभाग के ग्राहकों को अब एटीएम संचालन के लिए खाते में 5000 रु पये रखने की जरूरत नहीं. महज 500 रु पये के न्यूनतम बैलेंस में भी डाक उपभोक्ता एटीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे.न्यूनतम धनराशि की सीमा घटाने के बाद विभाग अब ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को डाकघर में खाता खोलने के लिए प्रेरित करेगा.

डिजिटल इंडिया अभियान के तहत विभाग ने खुद को तकनीक में ढालने के प्रयास शुरू कर दिया है. जगह-जगह एटीएम खोले जा रहे हैं तथा कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (सीबीएस) के तहत शाखाओं को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है.

इसी कड़ी में एटीएम संचालन के लिए न्यूनतम धनराशि की सीमा घटा कर 500 रु पये कर दी गयी है, जबकि पूर्व में एटीएम का प्रयोग करने के लिए खातों में 5 हजार रु पये रखना अनिवार्य था. दरअसल, आज भी डाकघर के अधिकतर ग्राहक ऐसे हैं, जिनके खातों में 500-2000 रु पये होते हैं. ऐसे में यह लोग सुविधा का प्रयोग नहीं कर पा रहे थे.

इस संबंध में डाकपाल आरडी त्रिपाठी का कहना है कि सर्कुलर जारी हो चुका है. न्यूनतम धनराशि 500 रु पये होने से ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ता एटीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे.