थाने पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त

मांझा :थाना क्षेत्र के देवापुर आकिल टोले में बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने अपने दरवाजे पर सो रहे किसान मंगरू यादव (50 वर्ष) का अपहरण कर लिया. किसान को लेकर भागने के दौरान परिजनों ने हल्ला किया. ग्रामीण अभी दौड़ कर पहुंचते, तब तक वे फरार हो चुके थे. घटना की सूचना पर मांझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 12:24 AM

मांझा :थाना क्षेत्र के देवापुर आकिल टोले में बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने अपने दरवाजे पर सो रहे किसान मंगरू यादव (50 वर्ष) का अपहरण कर लिया. किसान को लेकर भागने के दौरान परिजनों ने हल्ला किया. ग्रामीण अभी दौड़ कर पहुंचते, तब तक वे फरार हो चुके थे. घटना की सूचना पर मांझा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर छापेमारी शुरू कर दी. शहर, थावे, मांझा तथा बरौली पुलिस इस मामले में संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुट गयी. इस बीच बुधवार को देवापुर आकिल टोला गांव के महमूद आलम को हिरासत में लेकर थावे थाना में लाकर रखा गया.

महमूद की गिरफ्तारी से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने थावे थाने पर पहुंच कर पहले हिरासत से छुड़ाने का प्रयास किया. जब पुलिस ने इनकार कर दिया, तो आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने पथराव करते हुए चार युवकों को हिरासत में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवापुर आकिल टोला गांव में मंगरू यादव अपने बेटा अरविंद के साथ सोया हुआ था. रात के 11.30 बजे बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और उसका अपहरण कर लिया. पीड़ित की पत्नी करिश्मा देवी के बयान पर इस मामले में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस कप्तान निताशा गुरिया ने बताया कि अपहरण की घटना को लेकर पुलिस की टीम संभावित ठिकानों को खंगाल रही है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version