महम्मदपुर में विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने 16 अगस्त को आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्र जदयू जिले की शैक्षणिक समस्याओं से अवगत करायेगा.
छात्रों के नामांकन से लेकर महाविद्यालयों में व्याप्त अनियमितता की शिकायत छात्र नेता करेंगे.छात्र जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय पांडेय ने कहा कि इंटरमीडिएट व स्नातक में सीटें वृद्धि कराने की मांग मुख्यमंत्री से की जायेगी.
कमला राय महाविद्यालय में नामांकन के दौरान हुई अनियमितता की जांच कराने की मांग की जायेगी.इस मौके पर प्रिंस कुमार, अशोक पांडेय, कमलेश शर्मा, कुंज बिहारी, विनय कुमार, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.